अब भी लापरवाही कर रही है ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था

January 1, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग जनपद में सड़क कटिंग के दौरान हुए हादसे से ऑल वेदर सड़क का निर्माण कर रही कंपनियों ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है। बात अगर चमोली जनपद की की जाये तो इन दिनों बद्रीनाथ धाम के लिए चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत कर्णप्रयाग से पीपलकोटी तक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह कम्पनियों के द्वारा सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है, लेकिन आलम ये है कि निर्माण कर रही कम्पनियों के द्वारा अभी भी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग से चमोली तक सड़क निर्माण का कार्य हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जबकि चमोली से पीपलकोटी तक का सड़क निर्माण कार्य एनकेजी कंपनी कर रही है, सड़क कटिंग के दौरान निर्माण स्थल पर खड़े मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम कम्पनियों के द्वारा नहीं किये गए हैं। यहां तक कि मजदूरों के सिर पर सेफ्टी हेलमेट तक मौजूद नहीं है, यहां कभी भी बड़ा हादसा होने पर मजदूरों की जान जा सकती है। वहीं सड़क का निर्माण करवा रही कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल के जरनल मैनेजर नवीन कुमार का दावा है कि चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना में सड़क निर्माण कर रही कम्पनियों को सुरक्षा उपकरणों को उपयोग में लाने के लिए रुद्रप्रयाग में  हुए हादसे से पहले ही कहा गया है और अब मजदूर हेलमेट पहनकर निर्माण कार्य कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है सड़क कटिंग के दौरान मजदूर जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है।

वहीं इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी चमोली स्वाती एस भदोरिया का कहना है कि ऑल वेदर सड़क का निर्माण करवा रही कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल को निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने हेतू मौखिक रूप से बता दिया गया है, और इस सन्दर्भ में एक बैठक भी आयोजित की गई थी। और बैठक में कम्पनियों को सुरक्षा नियमों के पालन के लिए कडाई से निर्देश दिए गए है।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग के नये बस अड्डे पुनाड़ गदेरा में बनी है करोंड़ो की पार्किंग, लोगों को है उद्घाटन का इंतजार

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी जनपद के शहीद नगेंद्र दत्त सकलानी कॉलेज में किया गया कैलेंडर का विमोचन

चमोली/पुष्कर नेगी

29013

You may also like