बद्रीनाथ धाम में ठंड का टार्चर झील से लेकर नदी तक सबकुछ जमने लगा

January 2, 2019 | samvaad365

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कपाट बंद होने के कारण सेना और आईटीबीपी के जवान ही यहां पर हैं. बद्रीनाथ की झीलें भी ठंड के चलते जम चुकी हैं.

यहां बहने वाली ऋषि गंगा के साथ साथ तमाम नाले भी इस कदर ठंड के आगोश में है कि दोपहर को भी गर्माहट का एहसास नहीं हो पाता. इन दिनों बद्रीनाथ का तापमान शून्य से 15 डिग्री नीचे लुढ़क चुका है. और इस तापमान में ही सेना और आईटीबीपी के जवान मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए हैं. अभी तो दिसंबर है और यहां यह दृश्य अप्रैल तक इस तरह ही दिखाई देता है।

यह खबर भी पढ़ें-प्रसिद्ध ईष्ट देव भद्रराज मंदिर में नए साल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

यह खबर भी पढ़ें- अब भी लापरवाही कर रही है ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य करने वाली संस्था

चमोली/पुष्कर नेगी

29044

You may also like