टिहरी : इंस्पायरिंग पहाड़ी संस्था और प्राउड पहाड़ी सोसाइटी की पहल, संयुक्त रूप से घनसाली बाजार मे किया कोरोना के प्रति जागरूक

June 12, 2021 | samvaad365

इंस्पायरिंग पहाड़ी संस्था और प्राउड पहाड़ी सोसाइटी संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के घनसाली मार्केट (बाजार)में प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया गया । युवाओं की इस टीम ने अभियान के तहत लोगों को जानकारी दी हैं कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ सकता है।जन-जागरण अभियान में घनसाली मार्केट (बाजार) के सभी दुकानो मे जाकर और बाजार आऐ हुए लोगों मे सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करने जैसे माध्यमों से जागरूकता का कार्य किया गया। कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरूक कर किया गया। इस दौरान संस्था की ओर से जरूरतमदों को मास्क ,सेनेटाइजर और बुखार,खाँसी-जुकाम इत्यादि की जरूरी दवाइयों की किट वितरित किया गया । इस अभियान में प्रकाश सिंह गुसाईं , परीक्षित नौटियाल, प्रमोद जी,अनुप जी ,राहुल जी, कमलेश जी,आदि युवाओ ने सहभागिता किया ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेराष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड द्वारा लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को दी गई स्वीकृति

62525

You may also like