International Yoga Day: ITBP के हिमवीरों ने मनाया ‘विश्व योग दिवस’… 14 हजार फीट ऊंचाई पर किया योग

June 21, 2020 | samvaad365

चमोली: विश्व योग दिवस के अवसर पर बदरीनाथ धाम में स्थित माणा गांव के पास भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरो ने भी विश्व योग दिवस मनाया। हिमवीरों द्वारा 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वसुधारा हिमखंड के ऊपर योगा किया गया। योगा करते समय जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया।

देश के अंतिम गांव माणा से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित वसुधारा हिमखंड में भारतीय पर्वतारोहण एवं स्की प्रशिक्षण संस्थान औली के हिमवीरों के द्वारा योगाभ्यास किया गया। देश की सरहद की निगहबानी करने के साथ ही साहासिक खेलों में भी हिमवीर पारंगत है। इन दिनों सीमा क्षेत्र में हिमखण्ड पसरे हुए हैं, चारों ओर बर्फीले ढलानों के बीच हिमखंडों के ऊपर हिमवीरों का योगाभ्यास दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देता है, क्योंकि यहां का तापमान इन दिनों भी माइनस में है। बावजूद इसके आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा ‘इंटरनेशनल योगा डे’ के अवसर पर ‘हिम योग’ का प्रदर्शन किया गया और देश के युवाओं को समझाया कि विषम परिस्थिति में भी योग से निरोग कैसे रहते हैं इसके लिए जागरूकता संदेश भी दिया। आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि कैसे हमारे देश के जाबांज ITBP के हिमवीर जवान 12000 फिट की ऊँचाई में वसुधारा ग्लेशियर के बीच अपने फिटनेस का परिचय योगा करके दे रहे है, ये ही हिमवीर चीन सीमा पर ड्रेगंन से भिड़ने को हर पल मुस्तैद खड़े रहते हैं। आईटीबीपी के हिमवीर जवान उत्तराखंड के चमोली जिले की चीन से सटे भारत तिब्बत सीमा में नीति माणा बॉर्डर की सीमांत चौकियों पर 12 महीने डटकर बर्फ़ीली वादियों में देश की सरहदों की सुरक्षा करते आ रहे है। हिमवीरों द्वारा विषम हालातों में इस तरह का क्रिया कलाप देश के युवाओं को जागरूक और जोश भरने का कार्य करता है।

यह खबर भी पढ़ें-जानिए क्यों है इसबार 21 जून का सूर्यग्रहण खास, ग्रहण के बाद राशियो पर क्या होगा इसका प्रभाव

संवाद365/पुष्कर नेगी

51013

You may also like