जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने मोदी सरकार को बताया ढकोसला, पढ़े पूरा बयान

February 11, 2019 | samvaad365

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि 40 वर्षों के अंदर बिहार रसातल में चला गया है। आज जरुरत है कांग्रेस को आगे आकर एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा होने की। राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा में वो शक्ति है जो कांग्रेस को  देश में एक मजबूत सरकार के विकल्प के रूप में स्थापित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में जो नई ऊर्जा का संचार किया है यह संकेत देता है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते देश में एक मजबूत सरकार बनाने में कांग्रेस की आम भूमिका होगी। पप्पू यादव ने कहा कि आरक्षण के नाम पर विभिन्न जातियों को अपशब्द बोलने वाले नेताओं से देश का भला नहीं होने वाला है।  ऐसे नेताओं से आने वाले चुनाव में जनता को सतर्क और सचेत रहने की आवश्यकता है। वहीं मुकुल राय पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा की यही मुकुल राय जब ममता बनर्जी के साथ थे तो चोर और जब भाजपा के साथ चले गए तो संत हो गये ।

यह कहां का न्याय है ? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव , मायावती , शिवसेना , मुलायम सिंह यादव , ममता बनर्जी सभी इनकी निगाह में चोर है। एक स्वयं भाजपा ही तो संत है। साढ़े चार वर्षों में एक अंग्रेजी डेली पेपर हिंदू ने यह दिखा दिया कि किस तरह राफेल मामले में घोटाला किया गया है। सभी नियमों को ताक पर रखकर एक खास कंपनी को सीधा फायदा पहुंचाया गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में बात करते हुए यादव ने उनकी तुलना झांसी की रानी से की। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में सिर्फ एक ही मर्द है , वह ममता बनर्जी है।  अपनी जनता , अपने  फॉलोवर्स , संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ममता बनर्जी ने जो कर दिखाया ,उसके लिए हम उन्हें सेल्यूट करते हैं। कुंभ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते  हुए उन्होंने कहा कि यह बकवास कुम्भ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ,भोगी जी हैं और ढोंगी जी भी हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की तो सफाई की नहीं , ऊपर से और गंदगी फैला रहे हैं। कुंभ मेले के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी मार्केटिंग कर रही है। 632 करोड़ रुपए पानी में बह जाने की बात करते हुए यादव ने कहा कि गाय , बकरी और भैंस पर भी हजारों करोड़ों रुपए खर्च किए जाने चाहिए। यह सब मोदी और योगी सरकार का ढकोसला है। गंगा की सफाई हुई नहीं और कुंभ के माध्यम से अपनी राजनीति कर रहे है। जरूरत है ऐसे हिंदू और मुसलमानों के बीच गहराई बढ़ाने वाले नेताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने की। बिहार की सरकार पर तल्ख तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अभिलंब बिहार सरकार को बर्खास्त कर देने की आवश्यकता है। ऐसे नीतीश की सुशासन सरकार की आवश्यकता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शेल्टर होम पर दिए गए प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। देश को बचाने के लिये मोदी , योगी , भोगी जैसे सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है।

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या परिजनों ने स्कूल पर लगाए आरोप

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में शराब बिक्री के मामले में दो दर्जन धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

32241

You may also like