झंडे जी के 376 वें जन्मदिवस की रही धूम, भारी संख्या में संगतों ने टेका मत्था, 90 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर चढ़ाया गया गिलाफ

March 22, 2022 | samvaad365

प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक झंडे जी का 376 वां जन्मदिवस बड़ें हर्षोउल्लसा के साथ मनाया गया । झंडे जी मेले में देश विदेश से भारी संख्या में संगतें व श्रद्धालु गुरु की नगरी देहरादून में पहुंचे । दोपहर को गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरु हुई। तीन बजकर पांच मिनट पर दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्रद्धालुओं ने 90 फीट ऊंचे श्री झंडे जी को लकड़ी से बनी कैंचियों के सहारे धीरे-धीरे खड़ा किया। और इसी के साथ मेले का शुभारंभ किया गया ।  इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ अभिवादन करते हुए झंडे जी को प्रणाम किया । इस मेले में दिल्‍ली से आए बलजिंदर सिंह सैनी ने अपने दादा की 100 साल पहले मांगी गई मुराद को पूरा किया।

झंडे जी का आरोहण होते ही वातावरण श्री गुरु राम राय महाराज की जय, जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, सच्चे दरबार की जय, दरबार साहिब की जय आदि जयकारों से गूंज उठा। झंडे जी का महत्तव बताते हुए श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने झंडे जी के जन्मउत्सव पर प्रकाश डाला और सभी संगतों को झंडे जी के 376 वें जन्मदिवस की बधाई दी । वहीं उन्होनें श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग की अपील की है।

इस खास मौके पर देहरादून के मेयर सुनिल उनियाल गामा और राजपुर रोड के विधायक खजान दास भी मौजूद रहे । मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें बताया कि झंडे जी मेले का अपना एक ऐतिहासिक महत्तव है । हर साल बड़े धूमधाम के साथ मेले का आय़ोजन किया जाता है ।  उन्होनें सभी संगतों को झंडे जी का 376 वां जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी । दूर दूर से आए संगतों ने कहा उन्हें हर साल झंडे जी मेले में आने का इतंजार रहता है और वे हर बार यहां आकर शीश नवाते हैं ।  देहरादून में आयोजित झंडे जी के मेले में गुरु महिमा के रंग में रंगी संगते दिन भर श्रद्धा व भक्ति भाव में डूबी रहीं। गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से श्री दरबार साहिब परिसर दिन भर गूंजता रहा। संगत ने ढोल की थाप पर गुरु महाराज जी के भजन गाए व जमकर नृत्य किया।

संवाद365,डेस्क

 

 

73483

You may also like