राजधानी देहरादून में लगा किंग कोंग मेला

May 4, 2019 | samvaad365

देहरादून:  राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में वैसे तो कई मेलों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार राजधानी में पहली बार किंग कोंग मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें  बच्चों  के बीच गुरिल्ला और डायनासोर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बच्चे टीवी के गुरिल्ला को सामने देख बहुत खुश हो रहे हैं। जिससे बच्चों के साथ साथ परिवार भी इस मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

बता दें कि 26 अप्रैल से शुरू हुआ यह  मेला 12 मई तक चलने वाला है। जहाँ कई प्रकार के स्टॉल लगे हैं, जिसमें राजस्थानी ड्रेस, मारवाड़ी नमकीन, सोफा कम बेड, क्रॉकरी का समान, घरेलू सज्जा का समान, आभूषण और बच्चों के खेलने के लिए मेला समिति द्वारा काफी इंतजाम किया गया है। किंगकोंग मेले को देखने के लिए ग्राहक दूर-दूर से आ रहे हैं, जिस कारण दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। खास कर बच्चे मेले का खूब मजा ले रहे हैं। एक तरफ बच्चे गुरिल्ला का आनंद ले रहे है तो वहीं, इस गर्मी के मौसम में बच्चे वाटर बोटिंग का आनंद ले रहे हैं और स्पेशल खुर्जा से आये दिनेश सैनी के क्रॉकरी  आइटमों जैसे कि कप, समोसा, ट्रे, टी-सेट गुल्लक आदि फैंसी आइटमों की बहुत बिक्री हो रही है। तो अब देर न करें और बच्चों को साथ लेकर किंगकोंग मेले का लुत्फ उठाएं। साथ ही मेले का मजा भी लें। भारत में मेरठ के बाद दूसरी बार देहरादून वासियों के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। तो जरा भी संकोच न करें और बच्चों के साथ मेले का मजा लें। मेले का समय शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक है।

यह खबर भी पढ़ें-ओडिशा में ‘फानी’ चक्रवात से 10 लोगों की मौत, जानिए किन-किन इलाकों में हुई भारी तबाही…

यह खबर भी पढ़ें-प्रदेश में खुलेंगे 2 नए कृषि विज्ञान केंद्र, जानिए किन जिलों में होगी स्थापना..

संवाद 365/किशोर रावत

37375

You may also like