लालकुआं-अवैध खनन और लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने की कार्यवाही

April 16, 2022 | samvaad365

लालकुआ तराई पूर्वी डोली रेंज कि वन विभाग टीम ने पिछले 3 महीनों अवैध खनन एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर उनसे ढाई लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया है वही वन विभाग की इस कार्यवाही से उक्त तस्करों में हडकंप मचा हुआ है।

बताते चले कि तराई पूर्वी डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में वन विभाग कि टीम लगातार अवैध खनन एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ कारवाई करती आ रही हैं वन विभाग की टीम ने पिछले 3 महीनों में 1 दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर उनसे ढाई लाख का तक जुर्माना वसूल किया। इधर डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में डोली रेज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले 3 महीनों में एक दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर उनसे लाखों रुपये का जुर्माना वसूल किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और ऊधम सिंह नगर के बाजपुर से आने वाले वाहनों की रात्रि में भी जांच की जा रही है तथा जिन वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई जा रही हैं उन वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। यहां कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी , क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इन मामलों में कोई सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

संवाद 365 , जफर अंसारी

यह भी पढ़ें- लालकुआं-पुलिस ने युवक को 1 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

74454

You may also like