लालकुआं-पुलिस ने युवक को 1 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार

April 16, 2022 | samvaad365

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर पुलिस चेक पोस्ट से घोड़ानाला क्षेत्र को जा रहे चरस तस्कर को पुलिस ने 1 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर का कहना है की मामले की पूरी जांच की जाएगी।

इधर मामले कि उक्त जानकारी देते हुए लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने बताया कि कल शाम कोतवाली पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर बाहरी क्षेत्रों से चरस लाकर लालकुआ के इलाकों में उसे रिटेल में बेचने वाले तस्कर मोहम्मद फरमान पुत्र नियाज अहमद निवासी नईबस्ती पक्का खेड़ा रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को संदिग्ध अवस्था में दबोच लिया वह पुलिस चेकपोस्ट से घोड़ानाला के वर्मा कॉलोनी की ओर को जा रहा था जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो से अधिक चरस बरामद कि।

उन्होंने बताया कि उक्त चरस तस्कर लंबे समय से बाहरी क्षेत्रों से चरस लाकर लालकुआ के घोड़ानाला क्षेत्र में बेचा करता था तथा पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी जिसके तहत कल शाम उक्त चरस तस्कर को पुलिस चेकपोस्ट से दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है उन्होंने कहा कि पकड़े गए चरस तस्कर के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं पुलिस उसकी जांच कर रही है तथा जल्द ही चरस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस का अवैध नशे की बिक्री को लेकर धरपकड़ जारी है जिसको लेकर स्कूल एंव बाजार में सादे कपड़े में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं इसके आलवा क्षेत्र में भारी मात्रा में सीसीटी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि कुछ जगह सिटी कैमरे नहीं लगे हैं वहां भी जल्दी लगा दिए जाएंगे। क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा।

संवाद 365 , जफर अंसारी

 

यह भी पढ़ें- Movie Review – KGF Chapter 2, यश ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, आने वाले कई वर्षों तक दर्शकों के दिलों में रहेगा ये किरदार

 

74448

You may also like