देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद

February 17, 2019 | samvaad365

14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले की आग में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पूरा देश आक्रोश की ज्वाला में धधक रहा है तो वहीं शनिवार को एक बार फिर आतंक ने अपने कायर होने का सबूत दिया है। एक के बाद एक कायराना हरकत करने के बाद आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते देश ने अपना एक और जवान खो दिया।

उत्तराखंड राज्य देहरादून में रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट ने देश के नाम अपने प्राणों की आहूति दे दी। चित्रेश सेना की 55 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लाह्म सेक्टर में एक IED को defuse करते वक्त उनकी जान चली गयी। सूत्रों के मुताबिक ये विस्फोटक इस्लामिक संगठनों ने LOC के 1.5 किमी अन्दर प्लांट किया था। सेना को LOC के आसपास विस्फोटक होने की सूचना मिली थी, जिसे ढूंढ कर आई.ई.डी. को डिफ्यूज किया जाना था। IED मिलने के बाद उत्तराखंड के मेजर चित्रेश बिष्ट उसे डिफ्यूज कर रहे थे कि धमाका हो गया। इस खबर को सुनकर जहां देश अपने शहीदों को लिए आंशु बहा रहा है तो वहीं शहीद चित्रेश के परिवार का भी रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि अगले महीने 17 मार्च को मेजर चित्रेश की शादी होने वाली थी।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जांबाजों को मौन श्रद्धांजलि

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले से देश में उबाल, घनसाली में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

देहरादून/काजल

32583

You may also like