नरेंद्रनगर: हरिद्वार कुंभ ड्यूटी से लौटे पीटीसी के 15 सीओ रैंक के ट्रेनी में से 12 हुए कोरोना पॉजिटिव

April 22, 2021 | samvaad365

नरेंद्रनगर के पीटीसी में फूटा कोरोना बम

कुंभ की ड्यूटी से लौटे 15 में से 12 निकले पोजि़टिव,3 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी

सभी को पीटीसी की स्पेशल बैरिक में किया  गया आइसोलेट

नरेंद्रनगर: हरिद्वार कुंभ ड्यूटी से लौटे पीटीसी के 15 सीओ रैंक के ट्रेनी में से 12 की कोरोना रिपोर्ट पोजि़टिव आ जाने से पीटीसी और नरेन्द्रनगर सहित समूचे क्षेत्र में कोरोना महामारी से दहशत फैल गई है. उधर 15 में से 3 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है.

उक्त संबंध में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र बडोला ने बताया कि पीटीसी में अंडर ट्रेनिंग सीओ रैंक के ये सभी 15 ट्रेनीज़ हरिद्वार कुंभ की ड्यूटी में गए थे. कुंभ ड्यूटी से लौटने के बाद लौटने पर इन सभी की कोरोना जांच 17 अप्रैल को की गयी जो नेगेटिव आई थी, मगर सर दर्द और बुखार की कईयों की शिकायत के बाद इनकी कोविड जाँच पुनः 20 अप्रैल को कोविड-सेंटर सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर में की गई तो 15 में से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि तीन की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

बताया कि इन सभी को पीटीसी स्पेशल बैरक में आइसोलेट किया गया है। सभी की व्यवस्था अलग-अलग कर दी गई है. एक साथ 15 पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से पीटीसी व नरेंद्र नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

उधर वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कोविड सेंटर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीएमएस का प्रभार देख रहे डॉ नीरज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड सेंटर में 76 मरीज भर्ती हो चुके हैं, इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वर्तमान में 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड-19 सेंटर में यहां भर्ती हैं.

एक सवाल के जवाब में डॉ नीरज राय ने बताया कि कोविड सेंटर में 200 बेडों की व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि इतनी ही संख्या में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। आवश्यकतानुसार मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाये जा रही हैं. पीटीसी सहित कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, लोगों में भय का वातावरण और दहशत का माहौल है.

कोरोना की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र,तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल तथा पुलिस प्रशासन ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नई कोरोन. गाईड लाइन के पालन कराने को निरंतर व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.

उधर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र और तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने कोविड सेंटर परिसर पहुंच कर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोविड सेंटर में मरीजों को किसी तरह की असुविधा ना हो.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें –  उत्तराखंड सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू वाट्सएप्प, टोल फ्री 104 के ज़रिए लिया जा सकेगा लाभ

60717

You may also like