अब दून बनेगा स्मार्ट दून, पढ़े पूरी खबर

June 24, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के लिए 424 करोड़ का टेंडर किया गया। इस टेंडर के तहत दो कार्य किए जाएंगे। जिसमें 234 करोड़ से जहां इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का कार्य होगा और 190 करोड़ रुपये के बजट में 22 चौराहों का कायाकल्प किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस कार्य के अधिकारियों ने अगस्त महिने में दोनों कार्यों का काम शुरू कराने की बात कही है।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

स्मार्ट सिटी का ये काम एचपी कंपनी को मिला है। इस काम के लिए कौलागढ़ मार्ग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में आईटीडी भवन सहस्त्रधारा मार्ग पर 234 करोड़ से बनने वाले आईसीसीसी के लिए शुक्रवार को टेंडर हुए। जिसमें एचपी कंपनी को फाइनल किया गया था। दरअसल, इस सेंटर के बन जान से सात तरह की नागरिक सुविधाओं की निगरानी हो पाएगी। जिनमें यातायात प्रबंधन से लेकर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सॉल्यूशन, वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, एनवायरमेंट सेंसर, सिटी वाई-फाई, सिटी सर्विलांस और स्मार्ट पार्किंग शामिल है। इसके अलावा 22 चौराहों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए 190 करोड़ रुपये का टेंडर ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लि. को मिला है। इन चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें-मिस्टर एंड मिस देहरा 2K19 कॉन्टेस्ट का भव्य समापन

यह खबर भी पढ़ें-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संवाद365/काजल

38787

You may also like