सांसद बलूनी की पहल पर उत्तराखंड को दो जन शताब्दी ट्रेनों की सौगात, टनकपुर से नई दिल्‍ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी ट्रेनें

December 30, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के सहयोग से प्रदेश को एक  एक नया तोहफा मिलने जा रहा है.

अनिल बलुनी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया की केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। यह दो जन शताब्दी ट्रेनें टनकपुर से नई दिल्‍ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी. बलूनी ने बतया की उनहोंने इन ट्रेनों को चलाने को लेकर रेल मंत्री को एक पत्र लिखा था जिसकेआशय का पत्र सांसद बलूनी को प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेल मंत्रालय जारी कर देगा.

अनिल बलूनी ने कहा कि गत 7 नवंबर 2020 को उनहोंने रेल मंत्री को ट्रेनें चलाने को लेकर पत्र लिखा था. जिस पर पीयूष गोयल ने त्वरित निर्णय लिया. जिसके लिए बलूनी ने उनका आभार भी प्रकट किया.  उनहोंने कहा की इन दोनों ट्रेनों के संचालन से पहाड़ के नागरिकों, विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। टनकपुर- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पियौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर के नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। उसी तरह कोटद्वार -नई दिल्‍ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के नागरिकों को सुगम और सुविधा युक्त रेल यात्रा की सेवा प्राप्त हो सकेगी.

सांसद बलूनी ने कहा की डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध गति से चल रहा है। नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वाल-कुमाऊं को निर्बाध सेवा दे रही है। काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन पर गंभीरता से रेल मंत्रालय आकलन कर रहा है। उसी तरह टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का संकल्प भविष्य में धरातल पर उतरेगा.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीसीआर में हुई बैठक में पेयजल अफसरों पर जमकर बरसे

57064

You may also like