सुवाखोली मोटर मार्ग पर मारुति खाई में गिरी एक की मौत चार घायल…

May 28, 2019 | samvaad365

टिहरी: नगुन भवान सुवाखोली मोटर मार्ग पर चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही मारुतिगाड़ी CH01 T 9851 बिकोल गांव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को खाई से निकाला गया एवं तहसील प्रशासन कण्डीसौड़ को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कण्डीसौड़  व स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सी एच सी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया जहां पर रतन माला पत्नी भोला दत्त(76 वर्ष) की  उपचार के दौरान मौत हो गई अन्य चार घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर दून रैफर किया गया बताया जा रहा है कि कार सवार चंडीगढ़ से  अपनी लड़की की शादी के लिए अपने  गाँव धरासू के पास तिलपड़  गमरी गाड़ आ रहे थे, जिस दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो कर गिर गई।


दूरभाष पर हुई वार्ता के सम्बन्ध मे जब मौके पर मौजूद राजस्व निरीक्षक से निजि वाहन के द्वारा घायलो को अस्पताल ले जाने के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 108 कण्डीसौड़ के चालक से फोन पर गाड़ी दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना दी गई, लेकिन चालक के द्वारा  आफिस से फोन आने तक मौके पर न जाने की बात की गई।

सूची
1-इन्द्रदेव नौटियाल पुत्र भोला दत्त उम्र 50 बर्ष (चालक) घायल
4-रूक्कमणी देवी पत्नी इन्द्रदेव नौटियाल (48)घायल
3-मधु पुत्री इन्दरदेव( 21)घायल
4-शालिनी पुत्री भगवती प्रसाद अवस्थी घायल
5-रतनमाला पत्नी भोलादत्त( 76) उपचार के दौरान मौत

यह खबर भी पढ़ें-कलयुगी बेटे का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस विभाग करेगी जांच…

यह खबर भी पढ़ें-अब देहरादून में कड़ी परीक्षा के बाद जारी होगा ड्राइविंग लाइसेंस…

संवाद365/संजय पंवार 

 

 

37910

You may also like