बारातियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल…

April 29, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड राज्य गठित होने से पहले स्वतंत्रता सैनानियों ने प्रदेश के लिए कई सपने देखे थे। पानी, बिजली और सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं से राज्य सराबोर विकास के पथ पर होगा, लेकिन हालत आज भी वैसे ही है। प्रदेश में सड़कों की हालत इतनी ख़राब है कि आए दिन सड़क हादसों की खबर सुनने को मिल जाती है। प्रदेश की टूटी-फूटी सड़कों से यात्री हमेशा ही परेशान रहते हैं।

मामला काशीपुर का है, जहां बारातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि काशीपुर के धीमरखेड़ा से बारात वापस अदलपुर लौट रही थी, बस चालक को दूसरी बारात को भी लेकर जाना था जिस कारण चालक द्वारा जानबूझ कर गाड़ी की  रफ्तार तेज कर दी गई, गाड़ी पैग गांव ही पहुंची थी कि एक बाईक सवार तेजी से बस के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने गाड़ी को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बेकाबू  हो गई और सड़क के किनारे पलट गई। गाड़ी सड़क पर गिरते ही सभी बाराती डर गए और हल्ला मचाने लगे, जिससे कई बारातियों को चोट भी लग गई। वहीं, बाइक सवार और गाड़ी का चालक फरार हो गया था। इस घटना के उपरांत बारातियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से सभी बारातियों को गाड़ी से निकाला गया और शुरूआती इलाज के बाद घर भेजा गया। वहीं, सड़क पर गिरी बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।

दूल्हे के चाचा अंजार हुसैन बताते हैं कि चालक द्वारा दूसरी बारात लेने के लिए उनकी बारात को जल्दी लेकर चलने का दबाव डाला जा रहा था। मुरादाबाद से दूसरी बारात लाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी।  साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण अचानक से एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस बेकाबू हो गई और सड़क पर गिर गई।

इस सड़क हादसें में तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश में ऐसी कई बारातें हुई है जिसमें जान-माल की क्षति हुई है। सरकार आती है और चली जाती है, दुर्भाग्य उस भोली जनता का है जो इस तरह के हादसों में अपनी जान या अपने किसी खास को खो देते हैं। संवाद 365 आपसे गुजारिश करता है कि गाड़ी धीरे चलाएं और सुरक्षित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-सालों से प्यासा है यह गांव, कोई सुध लेने वाला नहीं…

यह खबर भी पढ़ें-‘बगौटी’ बना चम्पावत जिले का पहला ‘डिजिटल गांव’, ग्रामीणों को मिलेंगीं यह सुविधाएं…

संवाद 365/कुलदीप

37244

You may also like