अब आएगी पाकिस्तान की शामत, बंद हुई क्रॉस LOC बस सेवा

February 18, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश का गुस्सा सातवें आसमान पर है। एक दिन में अपने 40 जवान खो चुका भारत अब बदले की आग में झुलस रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के रास्ते श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद जाने वाली बस सेवा को रद्द कर दिया गया है।

भारत सरकार ने ये फैसला पाकिस्तान पर आर्थिक और कूटनीतिक शिकंजा कसते हुए लिए है। इस बस सेवा की शुरुआत अप्रैल 2005 में की गई थी। पुंछ के जिला विकास आयुक्त अधिकारी राहुल यादव के मुताबिक कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्रॉस एलओसी बस सेवा स्थगित कर दी गयी है। इसके अलावा पुंछ-रावलकोट बस सेवा को भी निलंबित कर दिया गया है। एलओसी के आर-पार कारोबार के मुद्दे पर राहुल यादव ने कहा कि हालात की समीक्षा करने के बाद दोनों तरफ से कारोबार पर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान से आयातित होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है। सरकार इससे पहले पाकिस्तान को दिये गये ‘सबसे तरजीही देश’ का दर्जा वापस ले चुकी है। बताते चलें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद शनिवार को राजौरी जिले में एक मेजर और रविवार से चल रही पुलवामा आतंकी मुठभेड़ में देश अपने 4 जवानों को खो चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-ये है देवभूमि के वो चार अमर जवान जिन्होंने देश के लिए कुर्बान की जिंदगी

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा मुठभेड़ जारी, जवानों की शहादत के बाद छूटा आतंकवादियों का पसीना, दो आतंकी हुए ढेर

संवाद365/काजल

32651

You may also like