पौड़ी: डीआईजी गढ़वाल पद पर तैनाती के बाद पहली बार मंडल मुख्यालय पहुंची नीरू गर्ग

December 31, 2020 | samvaad365

पौड़ी: डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग डीआईजी पद पर तैनाती के बाद पहली बार मंडल मुख्यालय में पहुंची.

यहां पत्रकारों से बात करते हुए डीआईजी  ने कहा कि कोटद्वार लूट प्रकरण पर अब तक हुए कार्य की उन्होंने समीक्षा की है. सीओ कोटद्वार को प्रकरण की जांच का नेतृत्व कर जल्द पर्दाफाश के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा की पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों से व्यवहार में सकारात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं. उनहोंने कहा कि पहाड़ क्षेत्र में पुलिस कार्यालय और आवासीय भवनों की स्थिति काफी जर्जर है. इनके सुधारीकरण के लिए शासन स्तर पर कार्य किया जाएगा.

गर्ग ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में राजस्व क्षेत्र अधिक है। इसके संतुलित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चालान के लिए थाना व कोतवाली को टारगेट दिए जाने के सवाल पर गर्ग ने कहा कि चालान के लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया जाता है.

(संवाद365/भगवान सिंह रावत)

यह भी पढ़ें-कुमार विश्वास ने टिहरी झील में की बोटिंग, कहा- गढ़वाल के लोग बहुत प्यारे होते हैं

57110

You may also like