पिथौरागढ़ : सामाजिक कार्यकर्ता और भूतपूर्व सैनिक सोबी चंद 1982 से कर रहे संघर्ष , लेकिन आज भी नहीं मिला परिणाम

June 15, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले में नेपाल सीमा से सटे सीमांत गांव सल्ला के सामाजिक कार्यकर्ता और भूतपूर्व सैनिक सोबी चंद पढ़ना लिखना न आने के बाद भी अपने गांव के विकास के लिए सन् 1982 से लेकर अब तक संघर्ष करते आ रहे हैं. सोबी चंद इन दिनों सल्ला से त्रागड़ा गांव के लिए विधायक निधि से कट रही सड़क को लेकर धरने पर हैं.सड़क निर्माण को लेकर जांच की मांग करते हुए सोबी चंद ने कहा कि राजनीति के चलते सड़क की दिशा बदल दी गई है. जिससे 30 से 35 परिवार को जहां सड़क बनने से फायदा मिलना चाहिए था उन्हें सड़क से वंचित कर दीया गया है. सोबी चंद सड़क की जांच की मांग को लेकर अपने आवास पर एकदिवसीय धरने पर भी बैठे. उनका कहना है की मामले की जांच ना होने पर वो जिला मुख्यालय में पहुंच कर भी धरना देगें.सिर्फ इतना ही नहीं बल्की गांव के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे सोबी चंद का कहना है की प्रशासन और सरकार की उदासीनता के चलते गांव को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह सुविधाएं आज तक नहीं मिल पाई हैं. सोबी चंद ने गांव के विकास के लिए सन् 1982 में ग्राम प्रधान बनकर समाज सेवा शुरू की. इस दौरान उन्होंने गांव में कई कार्य ऐसे भी किए जो आज आपको धरातल पर दिख जाएंगे.

 

लेकिन दुख की बात यह है कि सामाजिक कार्यकर्ता सोबी चंद ने गांव के लिए जो सपने देखे थे वह सपने ही बनकर रह गए हैं, सोबी चंद ने गांव के विकास के लिए स्वास्थ्य सुविधा, बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, बैंक और पुलिस चौकी जैसी चीजों के लिए मुखर होकर आवाज उठाई लेकिन प्रशासन औऱ सरकार की अनदेखी से गांव आज विकास के पैमाने से काभी दूर खड़ा है.प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अब वह उम्र के उस पड़ाव में पहुंच चुके हैं, जहां से वह कुछ करना भी चाहें तो उनसे अब ज्यादा किया भी नहीं जाता है.गांव में आज भी स्कूल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए लोग तरस गए हैं. पहाड़ों के विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए सालों से संघर्ष कर रहे सोबी चंद जैसे सामाजिक कार्यकर्ता सरकार और प्रशासन के निकम्मेपन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से नाराज होकर उम्र के इस पढ़ाव में भी बेबस से नजर आ रहे है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुंचे ऋषिकेश, रक्तदान शिविर में किया कई रक्तदाताओं को सम्मानित

 

 

62645

You may also like