योग चैंपियनशिप का ऋषिकेश महापौर ने किया शुभारंभ,कहा कोरोना की चुनौतियों से निपटने में योग बना वरदान

December 12, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बतौर मुख्यातिथि रविवार को वीरपुरखुर्द के निर्मल ब्लॉक में आयोजित योग चैम्पियनशिप के अवसर पर अतिथि के रूप में  शिरकत की। यू आई पी एस योगा अकादमी के तत्वावधान में आयोजित योग चैम्पियनशिप का का शुभारंभ कर उन्होंने सेना के सर्वोच्च अधिकारी दिवंगत विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौतियों से निपटने में देश की प्राचीनतम योग विधा योग वरदान साबित हुई है।पुरी दुनिया योग को तेजी के साथ अपने जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बना रही है।उन्होंने कहा कि योगा करने से हमारी शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है और तनाव से भी मुक्ति मिलती है। योग से व्यक्ति का रक्त संचार सही रहता है, जिससे बहुत-सी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे प्रतिदिन योगाभ्यास करें, जिससे शारीरिक विकारों से छुटकारा मिल सकता है।

योग हमें बौद्धिक स्तर पर भी सुद्रढ़ बनाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ध्यान लगाने से हमें आत्मिक संतुष्टि होती है और आध्यात्मिकता से जुड़ाव होता है। उन्होंने चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे तमाम प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी तरह की प्रतियोगिता में जीत हार से ज्यादा उसमें प्रतिभाग करना मायने रखता है। कहां थी इस तरह की योग प्रतियोगिताएं निश्चित ही योग को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगींं।इस अवसर पर योग एकेडमिक के डायरेक्टर सचिन पैन्यूली, भगवती प्रसाद रतूड़ी, ममता शर्मा, अनुपम कोठारी, अंजना, गीता चंदोला, आशीष डोभाल, विपिन भट्ट, लक्ष्मी उनियाल, सोनिया, रेनू, धर्मराज, कुशल,भारती आदि मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

70107

You may also like