रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, राज्यवासियों को मिली दर्शन की अनुमति

July 13, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात ग्यारवें ज्योर्तिंग बाबा केदारनाथ के धाम में अब श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। कोविड-19 से अनलाॅक होने के बाद राज्य वासियों को चारों धामों के दर्शनों के लिए मिली अनुमति से अब श्रद्धालु यहां पहुँच रहे हैं। बाबा केदारनाथ के दरबार में अब तक 1476 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। बीते रविवार को 146 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए जिनमें 134 पुरूष, और 12 महिलाओं शामिल थी। पिछले वर्षों के मुकाबले केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों की यह संख्या बहुत कम है, लेकिन जिस तरह से इस वर्ष कोरोना के कारण देश में हालात बने थे उस हिसाब से भक्तों की आस्था विषम से विषम परिस्थियों पर भी भारी पड़ती दिखाई देती है। यात्रा आरम्भ होने पूर्व ही इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन आरम्भ हो गया था जो करीब चार माह रहा। जैसे ही उत्तराखण्ड में धार्मिक यात्रायें करने के लिए छूट मिली तो वैसे ही भक्तगण अब यहां पहुँच रहे हैं हालांकि मानसून सत्र के चलते भी ज्यादातर लोग नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन जो यात्री यहां पहुंचे हैं वे बहुत ही खुश हैं और व्यवस्थाओं से संतुष्ट भी।

https://youtu.be/tOFXGkTO8y8

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: नटवरलाल भाईयों को पुलिस ने पकड़ा, लाॅटरी के नाम पर लगा चुके थे करोड़ों का चूना

संवाद365/कुलदीप राणा

51851

You may also like