रुद्रप्रयाग: केदार यात्रा में अब तक हो चुकी है आठ तीर्थयात्रियों की मौत

May 21, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में आये तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिस कारण उनकी तबियत बिगड़ने से सीधे मौत हो रही है। अब तक केदार यात्रा में आये तीर्थयात्रियों में आठ लोगों की ऑक्सीजन की कमी और तबियत खराब होने से मौत हो चुकी है। इससे प्रशासन की यात्रा व्यवस्थाओं के दावों की हकीकत सामने आ रही है। स्वास्थ्य महकमा भी इस बार तीर्थयात्रियों को कोई खास राहत नहीं दे पा रहा है।

नौ मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गये और अब तक 94 हजार 779 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस बार शुरूआत में कम संख्या में ही तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुंचे हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में अब तक आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक तीर्थयात्री के ऊपर बर्फ गिरने और एक की हार्टअटैक से मौत हुई है। इसके अलावा छः यात्रियों की ऑक्सीजन की वजह से मौत हुई है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी, गढ़वाल: उत्तराखंड का एक गाँव ऐसा भी जिसे देखकर लगता है कि वो भारत के नक्शे में नहीं…

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में वसूला जा रहा मनमाना किराया

संवाद365/कुलदीप राणा

37737

You may also like