अभी और झेलनी पड़ेगी ‘मौसम की मार’, चढ़ेगा पारा..  

May 21, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल छाए रहने और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बावजूद इसके विभाग का मानना है कि प्रदेशभर के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। लिहाजा यह तय है कि आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को मौसम की मार और अधिक झेलनी पड़ेगी। बता दें कि इस दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक इजाफा सम्भव है। मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में मंगलवार से हल्के बादल छाये रहेंगे। वहीं कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है। बावजूद इसके प्रदेश आगामी सप्ताह में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। विभाग की मानें तो 26 मई के आसपास तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढत दर्ज की रजा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल 26 मई तक तेज बारिश के आसार नहीं है।

बता दें कि इस साल गर्म मौसम की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया था। एक तरफ जहां मैदानी इलाकों के लोग भरी दुपहरी में घर और ऑफिस से बाहर निकलने से बच रहे हैं वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में लोग वनाग्नि की घटनाओं से हो रहे नुकसान झेलने को मजबूर हैं।

यह खबर भी पढ़ें-खुल गए बाबा मद्महेश्वर धाम के कपाट.. अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड का एक गाँव ऐसा भी जिसे देखकर लगता है कि वो भारत के नक्शे में नहीं…

संवाद365/ पुष्पा पुण्डीर

37740

You may also like