रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के लिए विनाशकारी सिद्ध हो रहे जल विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में गवती रानीगढ में हुई बैठक

February 20, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड प्रदेश के लिये विनाशकारी सिद्ध हो रहे जल विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में मां भगवती रानीगढ के प्रागंण मैं आज पुनः बैठक का आयोजन किया गया.

भिलंगना नदी पर बन रहे हाइड्रोपावर प्रोजक्टो के निर्माण बिरोध ग्राम पंचायत समणगांव के सम्मानित प्रधान आदरणीय श्री गोबर्धन प्रसाद जी की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई, बैठक मैं क्षैत्र के आदरणीय गणमान्य लोग पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, युवा, बुद्धजीवियों ने इस बेठक में बढ चढकर भाग लिया, साथ ही इन पावर प्रोजेक्टो से होने वाले प्रलयकारी विनाश का आंकलन करते हुये शाशन प्रशासन से इन पावर प्रोजेक्टों पर पुर्णतः रोक लगाने कि मांग करते हुऐ , बेठक में एक संघर्ष समिति का गठन किया गया ,

“भिलंगना घाटी जल जंगल जमीन बचाओ संघर्ष समिति ” आम बेठक में सर्व सहमति से विभिन्न पदों पर निर्विवाद चयन किया गया ,
अध्यक्ष भजन सिह रावत, उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल, सचिव मदन राणा, सहसचिव विनोद रावत, कोषाध्यक्ष, राजेंद्र गुसांईं, सलाहकार विनोद बडोनी, समीति के सम्मानित सदस्य समस्त प्रधानगण एवं क्षेत्रपंचायत सदस्य गण , सफलता पूर्वक समीति का गठन सम्पन हुआ.

उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर मैं ईन जलविद्युत परियोजनाओं का बिरोध करते हुए हाल ही मैं हिमालयी क्षेत्रो मैं छेड़छाड़ का परिणाम ओर इससे हुऐ नुक्सान के भयावह परिणाम हेतु, अभी से इसके विरोध मैं लामबंद एवं एकजुट होने कि प्रतिवद्धता जाहिर की.

(संवाद 365/पंकज)

यह भी पढ़ें- टिहरी: पुरानी पेंशन बाहली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश सम्मेलन में कर्मचारियों ने की पेंशन बहाली की मांग

58670

You may also like