रुद्रप्रयाग: दो साल से खस्ताहाल स्थिति में है डीएम कार्यालय की सड़क

September 24, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में विकास भवन और जिलाधिकारी कार्यालय को जोड़ने वाली वाली सड़क पिछले 2 साल से बेहद खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा रहा है, आलम यह है कि इस मार्ग पर विकास भवन जाने वाले मुसाफिरों के दुपहिया वाहन जब तब दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। जबकि कई बार बड़ी घटना होने से भी बाल बाल बच गये है, बावजूद इस मार्ग की स्थिति पर जिम्मेदारों की नजर नही पड़ रही है।

जिस विकास भवन से पूरे जिले के विकास का खाका तैयार किया जाता है, और जिस जिलाधिकारी के ऊपर जिले की संपूर्ण जिम्मेदारी है उन्हीं के कार्यालयों को जोड़ने वाले मार्ग की इतनी बेहद दयनीय स्थिति हो तो जिले में सब कुछ ठीक-ठाक हो रहा है इसकी गुंजाइश कम ही लगती है। बड़ी बात यह है कि इस मार्ग से जिलाधिकारी से लेकर तमाम आलाधिकरी  दिन के कई चक्कर लगाते हैं लेकिन इस सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर क्यों नजारे फेर रहे हैं यह समझ से परे है, बहरहाल जिम्मेदार की बेरुखी से  एसा लगता है मानों वे किसी बड़ी अनहोनी का इन्तजार कर रहे हैं।

अगर जिला मुख्यालय में विकास भवन और जिलाधिकारी कार्यालय को जोड़ने वाली सड़क की इतनी खस्ताहाल स्थिति है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले और दूरस्थ क्षेत्रों में मोटर सड़कों की क्या स्थिति होगी इस रिपोर्ट को देखने के बाद देखना होगा कि जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-शाहजहांपुर: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

संवाद365/कुलदीप राणा

54624

You may also like