रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा के लिए तैयार हुआ परिवहन महकमा

April 30, 2019 | samvaad365

चार धाम यात्रा पर आने वाले वाहन पूर्णतयाः यातायात नियमों का पालन करें तथा वाहन चालक यात्रियों को सकुशल चारधाम की यात्रा करवायें इसके लिए रूद्रप्रयाग में भी परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। देश विदेश से भारी मात्रा में आने वाले वाहनों की संघन चेकिंग हेतु प्रवर्तन दल गठन कर दिए हैं तथा सभी रूटों पर चेकिंग अभियान के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

रूद्रप्रयाग में खास तौर पर परिवहन विभाग के लिए केदारनाथ यात्रा भी एक चुनौती रहती है। यहां सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड सैटल सेवा का जिम्मा भी परिवहन विभाग के पास रहता है ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी यूनियन से बैठक कर सैटल सेवा के लिए प्लान तैयार कर दिया है व 7 मई से परिवहन विभाग के कार्मिक और अधिकारी यहां नियुक्त किए जायेंगे। इसके अलावा चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड भी बनाये जाने हैं। जिसकी प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है किन्तु अभी तक परिवहन विभाग के पास आवेदन नहीं आये हैं। एआरटीओ मोहित कोठारी ने कहा कि यात्रा परिवहन विभाग में कार्मिकों की कमी बनी हुई हैं ऐसे में यात्रा के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की गई हैं ताकि बेहतर ढंग से यात्रा का संचालन किया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: बंदी की कगार पर खड़े हैं व्यावसायिक शिक्षा केंद्र

यह खबर भी पढ़ें-सरकार निधि से रजस्वला केंद्र बनाने पर जिला प्रशासन से जवाब तलब

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

37272

You may also like