सैनिकों के लिए स्कूली बच्चों ने किया दीपदान

February 16, 2019 | samvaad365

पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में हरिद्वार के एस एम पब्लिक स्कूल द्वारा आज दक्ष मंदिर के पास घाट पर स्कूल के बच्चों द्वारा दीपदान का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे और टीचरों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा शांति के लिए मौन भी रखा वहीं मां गंगा से प्रार्थना की कि उनके परिवार को हालात से लड़ने की शक्ति दे इसके साथ साथ देश में उन्हें सम्मान भी मिलना चाहिए. मौके पर टीचरों ने भी दीपक कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि आज पूरा देश जिस तरह से सैनिकों के साथ खड़ा है अपने आप में भारत के लिए यह पल गौरवान्वित है. आज हमने मां गंगा से शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा है और मां गंगा से उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना भी की है.

यह खबर भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में आतंकी हमले को लेकर दिखा लोगों का गुस्सा, जमकर लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा पहुंचा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

हरिद्वार/ नरेश तोमर 

32568

You may also like