रुद्रप्रयाग में आतंकी हमले को लेकर दिखा लोगों का गुस्सा, जमकर लगाए पाकिस्तान विरोधी नारे

February 16, 2019 | samvaad365

पुलवामा जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरसीएफ के 40 भारतीय सैनिकों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है। इस भीभत्स घटना के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है। सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों के पुतले दहन किये जा रहे हैं आज सुबह से ही रूद्रप्रयाग जनपद में भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई और पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।

लोगों ने एक स्वर में भारत सरकार से पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के लिए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि भारत हर बार आतंकि हमलों पर कड़ी कार्यवाही की बात तो करती है लेकिन ईंट का जवाब ईंट से नहीं दे पाती है। उरी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक किया था उससे भी अधिक आक्रामकता के साथ 44 वीर सपूतों की शहादत का बदला लेना होगा और पाकिस्तान को अलग-थलक कर विश्व के मानचित्र से ही पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाना होगा। जहां एक ओर शहीदों की चिताएं जल रही थी वहीं जनपद रूद्रप्रयाग के व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान कर देश पर मर मिटने वाले इन सच्चे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। जनपद के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, उखीमठ, गुप्तकाशी, मयाली सहित सभी बड़े बाजार बंद रहे।

यह खबर भी पढ़ें- खटीमा पहुंचा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

यह खबर भी पढ़ें- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की ऐसे मदद करेगा रिलायंस फाउंडेशन

रूद्रप्रयाग/कुलदीप राणा 

32564

You may also like