26 जनवरी को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी हुई सुरक्षा

January 26, 2019 | samvaad365

26 जनवरी पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर संदिग्धों पर निगाह रखने के साथ ही बार्डर पर हर आने जाने वाले की सघनता से चैकिंग की जा रही है। वहीं यूपी-उत्तराखण्ड बॉर्डर पर भी पुलिस अलर्ट नजर आ रही है।

उत्तराखण्ड की भारत – नेपाल सीमा पर गणतंत्र दिवस पर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस-एसएसबी और खुफिया एजेन्सियों द्वारा सीमा क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ सीमा से गुजरने वाले हर शख्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

उधम सिंह नगर और चंपावत जिले से लगी नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी द्वारा गश्त कर सीमान्त सुरक्षा को पुख्ता किया गया ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई भी देश विरोधी शख्स देश की सीमा में ना घुस पाए। सुरक्षा की दृष्टि से नेपाल से आने-जाने वाले सभी लोगों से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। इसके साथ ही खटीमा से लगे यूपी उत्तराखण्ड बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस के पहले की शाम से खटीमा पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। ताकि गणतंत्र दिवस के मौके पर सीमांत क्षेत्र में किसी भी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चमोली में मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

यह खबर भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस के मौके पर बढ़ाई गई चीन-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा

खटीमा/दीपक चंद्रा

30922

You may also like