तो अब स्मार्ट बनेगा हरिद्वार शहर!, सरकार ने कवायद की शुरु, कुछ ही महीनों में भूमिगत हो जाएंगी बिजली की लाइनें

December 26, 2020 | samvaad365

हरिद्वार को बनाया जा रहा है स्मार्ट शहर

शहर में भूमिगत हो रही हैं बिजली की लाइनें

कुछ ही महीनों में पूरा हो जाएगा कार्य

राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद की जा रही है, आप को बता दें कि इन दिनों कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत बिजली लाइन डालने का कार्य ऊर्जा निगम द्वारा करवाया जा रहा है, जिसके बाद हरिद्वार भी उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जायगा जहां कालोनियों में खूबसूरती देखते ही बनेगी. आगामी कुम्भ 2021 को देखते हुए हरिद्वार में कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि तारों को हटाने से लोगों को राहत मिलेगी.

वहीं अपर कुम्भ मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया की आने वाला हरिद्वार नया हरिद्वार होगा, आने वाले दो से तीन महीनो में ये कार्य पूर्ण कर लिए जायँगे.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार आगामी कुम्भ को विशेष बनाने में लगे हैं. जिसके लिए केंद्र से काफी धनराशि कुम्भ में लग रही है और हम जानते हैं की इसका फायदा पर्यटन को बढ़ाने में भी मिलेगा, हालाँकि कुंभ मेला क्षेत्र में डाली जा रही बिजली की भूमिगत लाइनों के काम लगभग समाप्ति की ओर है.

स्मार्ट सिटी योजना के लिए सात शहरों को चुना गया था, जिसमें राज्य सरकार की तरफ से 3846 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.  इस योजना के तहत हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में भी बिजली लाइन भूमिगत पूरी होने वाली है अब देखना होगा क्या आगामी कुम्भ में स्मार्ट सिटी बनकर सबसे पहले उत्तराखंड की पहचान बन पाएगा.

(संवाद365/नितिन अग्रहरि)

यह भी पढ़ें-कौशाम्बी में बड़ा बैंक फ्रॉड, सैकड़ों लोगों के अकाउंट से करोड़ों रुपये गायब, पढ़िए क्या है पूरा मामला

56955

You may also like