हिल ग्रोव स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ 

June 3, 2019 | samvaad365

देहरादून: सोमवार को हिल ग्रोव स्कूल झाझरा में समर कैंप का शुभारंभ  समाज सेविका महिला शक्ति रमन प्रीत कौर जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमें स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल श्रीमती वीना झाबुरा जी व डॉक्टर ललिता कोठियाल जी ने सहयोग किया तथा समर कैंप में अयोजित कार्यक्रमों का परिचय कराते हुए बताया कि समर कैंप 3 जून से 13 जून तक होगा जिसमें बच्चों के मानसिक विकास, हैंड राइटिंग, स्पीड राइटिंग, ब्रेन जीम गेम्स, स्पेल बी के कार्यक्रम सम्मिलित हैं। पर्सनैलिटी का विकास अथवा सामाजिक विकास का भी आयोजन किया गया है जिसमें ज्ञान भरी बातें कुछ साईंस एक्सप्रेमेंट, सेंस ऑफ टच, अच्छी और स्वच्छ बातें, पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी और मजेदार पूल पार्टी शामिल हैं। समर कैंप का अंत 13 जून को अवार्ड फंक्शन के साथ सम्पन्न किया जाएगा जिसमे बैटल कॉम्पिटिशन डांस / सिंगिंग व एक्टिंग के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों…

यह खबर भी पढ़ें-NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

संवाद365/किशोर रावत

38076

You may also like