टिहरी: विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुणगी ग्राम प्रधान ने साझा किए अनुभव

March 23, 2021 | samvaad365

टिहरी: विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिहरी जनपद के देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुणगी विकासखंड देवप्रयाग के प्रधान अरविंद सिंह जुयाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात की। इस अवसर पर पर्वतीय क्षेत्रों में जल संचय को लेकर प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने अनुभव साझा किए.

प्रधान ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी गंगा नदी के सहायक गदेरों (बरसाती नाले) से गूल निर्माण कर खेतों में पानी पहुंचाया गया। जिससे खेतों के भूमिगत जल और उसके आसपास के श्रोतों के जल स्तर को रिचार्ज किया गया। प्राचीन जल स्रोतों के आसपास फलदार पौधे लगाए गए ताकि स्रोतों के आसपास की गंदगी कम हो सके और पानी का शुद्धिकरण हो सके। ग्राम सभा में लोगों के घरों में स्थित बाथरूम व वर्षा का जो पानी रास्तों में जाता था इस के लिए गांव में सोखते गड्ढों का निर्माण कर पानी को गड्ढों में प्रवाहित किया गया.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें- टिहरी: भूलेख संवर्गीय कर्मचारियों ने शुरू किया दो दिवसीय कार्यबहिष्कार और धरना

 

59537

You may also like