हरदोई: डीएम ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण…. दिए कई निर्देश

May 29, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने बिलग्राम में क्वरंटाइन सेंटर और सामुदायिक रसोई घर आदि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ खमियाँ मिली वहां उन्हें दुरुस्त करने के साथ उन्होंने विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। डीएम ने नोडल समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों, कानूनगो, लेखपाल एवं सफाई कर्मचारियों की पालीवार उपस्थित की जानकारी प्राप्त करें।

दरअसल, डीएम अचानक बिलग्राम पहुंच गए। यहां उन्होंने सबसे पहले उन्होंने सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण किया।यहां रजिस्टर भी देखा और आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग भी देखी।डीएम ने यहां विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए।डीएम ने यहां क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और नोडल समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों, कानूनगो, लेखपाल एवं सफाई कर्मचारियों की पालीवार उपस्थित की जानकारी प्राप्त करें तथा क्वाइंटाइन सेंटरों पर नियमित सेनेटाइरेशन कराने के साथ ही परिसर, कमरों एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था बेहतर हो और खाने की गुणवत्ता अच्छी हों एवं वहां उपस्थित लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें तथा क्वाइंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या, भोजन एवं राशन किट वितरण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: झील में मिला शव… हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति के रूप में हुई पहचान

संवाद365/लवी खान

50283

You may also like