गंगा को स्वच्छ रखने की विदेशी अपील, तैरकर पूरा किया 108 किलोमीटर का सफर…

May 21, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: ऑस्ट्रिया के रिह्नार्ड (रियो) ने गंगा स्वच्छता के संदेश के साथ श्रीनगर से ऋषिकेश तक गंगा में तैरकर 108 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान रियो अपनी टीम के साथ कई पड़ावों पर रुके जहां उन्होंने लोगों को गंगा स्वच्छता का संदेश दिय। सोमवार को ऋषिकेश स्थित बैराज पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने रियो का स्वागत किया। इस मौके पर रियो ने बताया कि बीते साल भारत आगमन पर उन्होंने गंगा नदी देखने के साथ ही हरिद्वार से प्रयागराज तक तैरकर यात्रा करने का निर्णय लिया। लेकिन इस मार्ग पर गंगा का पानी स्वच्छ न होने के चलते उन्होंने श्रीनगर से ऋषिकेश तक ही तैरने का फैसला किया। 14 मई को रियो ने एक कैटर राफ्ट, एक सेफ्टी क्याक और पांच लोगों के साथ गंगा के माध्यम से श्रीनगर से अपना सफर शुरु किया। इस दौरान 46 वर्षीय रियो बागबान, देवप्रयाग, व्यासघाट, कौड़ियाला, पाथौ कैंप व्यासी, व्हाइट वर्ल्ड कैंप गूलर औऱ बैराज पड़ावों पर रुके जहां उन्होंने लोगों को गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।

इस मौके पर रियो के ऑस्ट्रिया के ही फोटोग्राफर साथी मार्कस, सेफ्टी क्याक चालक बृजमोहन, कैटर राफ्ट चालक हरेंद्र, कुक सोमप्रकाश, व्हाइट वॉटर कैंप के भीम सिंह चौहान मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-अभी और झेलनी पड़ेगी ‘मौसम की मार’, चढ़ेगा पारा.. 

यह खबर भी पढ़ेंखुल गए बाबा मद्महेश्वर धाम के कपाट.. अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37744

You may also like