हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश को मिला खास तोहफा

October 16, 2021 | samvaad365

हंस फाउंडेशन उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा है । उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हो या फिर किसी असहाय की मदद करना हंस फाउंडेशन हमेशा ही सेवा के लिए तत्पर रहता है । एक बार फिर से हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए एक और तोहफा दिया है, और ये तोहफा आया है हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला के जन्मदिन के मौके पर, दरअसल माता मंगला के जन्मदिन पर हंस फाउंडेशन ने प्रदेश के सभी जिलों में डायलिसिसि की सुविधा शुरू कर दी है, देहरादून में हुए एक कार्यक्रम में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पहुंचकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला और भोले जी महाराज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

आपको बता दें इस कार्यक्रम में 13 जिला अस्पतालों के लिए डायलिसिस सुविधा के साथ ही 13 सचल केंद्रों का भी उद्घाटन किया गया साथ ही प्रदेश के महाविद्यालयों के लिए एक लाख किताबें और अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन हमेशा से ही मानव सेवा के कार्य करता आया है और इस कदम से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक नई क्रांति देखने को मिलेगी।
वहीं हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला ने कहा कि डायलिसिसि सुविधा शुरू होने से प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा हंस फाउंडशन सरकार के साथ मिलकर आगे भी इस तरह के कामों को जारी रखेगा। हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला के जन्मदिन के मौके पर डायलिसिसि की सेवा शुरू होने से निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा। फाउंडेशन इससे पहले भी प्रदेश के लिए काम करता आया है और आगे भी ये काम जारी रहेगा।

संवाद365,डेस्क

 

 

67909

You may also like