फिल्म थोकदार का ट्रेलर, पोस्टर और एक गाना हुआ लांच; नेगी डा, प्रीतम भरतवाण समेत कई हस्तियों ने की सिरकत

June 29, 2022 | samvaad365

देहरादून में मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति भवन में दिगम्बर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फ़िल्म थोकदार का ट्रेलर, पोस्टर और एक गाना लांच किया गया…. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़-रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने सिरकत की। … साथ ही उन्होंने फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और एक गाना भी लांच किया … दोनों ने फिल्म को लेकर निर्माताओं को बधाई दी और कहा की गढ़वाली फिल्मो का बनना हमारी भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए जरुरी है…. मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपनों की सोच को आगे बढ़ाने की ये पहल सराहनीय है। कहा कि अपनी संस्कृति से हमेशा जुड़े रहना बेहद ही खास एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि अक्सर हमारे छोटे बजट की फिल्मों की तुलना बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्मों से की जाती है और कलाकारों की मेहनत नही देखी जाती। विशिष्ट अतिथि प्रीतम भरतवाण ने कहा कि अपनी रीजनल बोली-भाषा को बढ़ावा देने का ये प्रयास तारीफ के काबिल है। हम सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए।

वही कार्यक्रम मे मीना राणा भी मौजूद रही, उन्होने फिल्म में एक रोमांटिक सांग गया है। …. उन्होंने कहा की ऐसे कार्यकर्मो को देख कर लगता है की उत्तराखंड का सिनेमा तरकी कर रहा है। ..

दिगम्बर प्रोडक्शन की ओनर और फ़िल्म की प्रोड्यूसर ममता रावत ने बताया कि इस फ़िल्म में उन्होंने एक भजन भी गाया है। .. उन्होंने कहा की वो इस फिल्म के जरिये अपने सरूर को श्रद्धांजलि देना चाहती है… वही फ़िल्म के डायरेक्टर देबू रावत ने शूटिंग के दौरान आयी परेशानियों के बारे में बताया और कहा कि लोगों का प्यार इस फ़िल्म को मिलेगा तो आगे और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे।

फिल्म में आपको अहम भूमिका में दिखाई देंगे राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेन्द्र रावत, प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय चानना, अजय भारती, मनोहर सती, सोहन उनियाल और पुरशोरम जेठुरी। .

ये फिल्म 8 जुलाई को देहरादून के सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में एक हफ्ते के लिए रिलीज़ होगी। … अपनी गढ़वाली भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए ये जरुरी है की हम गढ़वाली कलाकारों और फिल्मो को प्रोत्साहित करें,,,,, फिल्म थोकदार भी ऐसी तरह की एक कोशिश है जिसके जरिये उत्तराखंड की संस्कृति और बोली को बड़े परदे के माध्यम से आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें- बाजपुर: मनरेगा के जेई पर ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप

 

 

77770

You may also like