उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले LIU इंस्पेक्टर और अब सिपाही ने कई लोगों को कार से रौंदा, गिरफ्तार

July 28, 2022 | samvaad365

uttarakhand news

उधम सिंह नगर पुलिस विभाग से लगातर विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में तैनात पुलिसकर्मी कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे पुलिस महकमे का नाम बदनाम हो रहा है. बता दें कि बीते दिनों एक एलआईयू इंस्पेक्टर ने अपनी निजी कार से एक युवक को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी वहीं अब एक बार फिर से एक पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कर दिया कि विभाग को शर्मसार होना पड़ा है.

बता दें कि ताजा मामला एक बार फिर से उधमसिंह नगर से ही है जहां पहले ते इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी ने अपनी निजी गाड़ी से एक मजदूर को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी ये मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि एक और सिपाही ने एक कांड कर दिया है. जिससे एक बार फिर से विभाग में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर की एडीटीएफ टीम में तैनात रहे विनोद कन्याल नाम के पुलिस कांस्टेबल ने कल दोपहर शराब के नशे में शहर के भूरारानी रोड पर अपनी निजी कार स्विफ्ट डिजायर से करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सिपाही विनोद कन्याल को बीते दिनों गोली चलाने के एक मामले में सस्पेंड किया गया था और साथ ही उसका तबादला जनपद पिथौरागढ़ में किया जा चुका है जिसे पुलिस लाइन रुद्रपुर से रिलीव भी किया जा चुका है. सीओ सिटी ने कहा कि घायलों और उनके परिजनों की ओर से अगर पुलिस को तहरीर दी जाती है तो संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले में जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने भी साफ तौर पर कहा है कि पुलिसकर्मी ने शराब पी थी और उसने नशे में इस घटना को अंजाम  दिया है।वहीं पीड़ित पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है साथ ही इसका मेडिकल भी करा दिया गया है.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड हुआ शर्मसार : गांव में आज तक नहीं पहुंची सड़क, गर्भवती ने जंगल में दिया बच्चे को जन्म

 

 

79062

You may also like