देहरादून में उत्तराखंड मास्टर शेफ सीजन 2 का आगाज

September 11, 2019 | samvaad365

देहरादून: मंगलवार को देहरादून के देवभूमि संस्थान में उत्तराखंड मास्टर शेफ सीजन 2 का आगाज हुआ।  शेफ एसोसिएशन ऑफ गढ़वाल संघ देवभूमि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में मास्टर शेफ उत्तराखंड सीजन 2 का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम देवभूमि के होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित किया गया। देवभूमि संस्थान  के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

10 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों से आए 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें रुड़की देहरादून विकास नगर सहारनपुर उत्तरकाशी प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल के प्रतिभागी शामिल हैं| वहीं देवभूमि में मास्टर शेफ सीजन 2  का क्वार्टर फाइनल  हुआ जिसमें प्रतिभागियों को 5 टीमों में बांटा गया और मंगलवार को 2 टीम्स द्वारा राउंड वन आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान शेफ एसोसिएशन ऑफ गढ़वाल के अध्यक्ष विकास कुरियाल ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड के भोजन को बढ़ावा देना है और उत्तराखंड मास्टर शेफ सीजन 2 को उचित मंच प्रदान करना है।

महासचिव सुनील ढोंडियाल ने बताया कि मंगलवार से शुरू इस कार्यक्रम का सेमीफाइनल 27 और 28 सितंबर को होगा और सेमीफाइनल से चुने गए प्रतिभागी 29 सितंबर को फाइनल में मास्टर शेफ उत्तराखंड सीजन 2 के विजेता के लिए भिड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान देवभूमि संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल, डायरेक्टर एकेडमिक्स पंकज चौधरी, डिन एकेडमिक्स शुभाशीष गोस्वामी, शेफ एसोसिएशन ऑफ गढ़वाल के अध्यक्ष विकास कुरियाल, महासचिव सुनील धोंडियाल, शेफ चंदन सिंह, शेफ वीरेंद्र जोशी, शेफ आशीष रतूड़ी, शेफ रोजी कौर, शेफ सुनीता, देवभूमि से शेफ दीपा चावला आदि उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-बुधवार को बंद रहेगा उत्तराखंड… वाहन जुर्माना राशि है वजह…

यह खबर भी पढ़ें-क्षेत्रीय विधायक और उपजिलाधिकारी ने किया स्कूल का निरीक्षण

संवाद365/किशोर रावत

41403

You may also like