उधमसिंह नगर- बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएचएम कर्मचारियों का सातवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

December 13, 2021 | samvaad365

उधमसिंह नगर- बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का सातवे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। जहां एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड से जुड़े समस्त एनएचएम कर्मचारी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एनएचएम कर्मचारियों का सातवे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। जहा एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ और आसाम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा का लाभ देने और एनएचएम में आउट सोर्स को बंद कर राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। इस दौरान एनएचएम कर्मचारी डॉ अशोक तोमर ने बताया कि जब तक एनएचएम कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

(संवाद365,अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें –  हल्द्वानी- राहुल गांधी की रैली के लिए नैनीताल और उधम सिंह नगर से पहुंचेंगे 30 से 35 हजार कार्यकर्ता

70156

You may also like