युवा भारत साधु समाज ने आनंद गिरि को किया अंतरराष्ट्रीय पद से मुक्त

September 22, 2021 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार स्थित गरीब दासी आश्रम में आज युवा भारत साधु समाज के संतो ने दिवंगत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन दिवंगत आत्मा को अर्पित किए। इस दौरान गरीब दासी आश्रम में युवा भारत साधु समाज समिति के पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर स्वामी आनंद गिरी को समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया। युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों के अनुसार अब आनंद गिरि का समिति से कोई संबंध नहीं रहा है।

आपको बता दें की अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि ने बीती 20 तारीख को प्रयागराज स्थित बाघमबरी पीठ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या से पहले 5 पदों का सुसाइड नोट भी लिखा है।इस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच चल रही है।इस नोट में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरी के चेले आनंद गिरि,मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद और आद्या प्रसाद के पुत्र संदीप प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा जांच जारी है।आनंद गिरि का सुसाइड नोट में नाम आने और उसकी हरिद्वार से गिरफ्तारी के बाद युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों ने एक मुक्त हो कर आनंद गिरी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि स्वामी महंत नरेंद्र गिरी का आकस्मिक चले जाना संत समाज के लिए बड़े दुख और खेद का विषय है महंत नरेंद्र गिरी सनातन परम्पराओ का विश्व स्तरीय चेहरा थे।पूरा संत समाज उनके आकस्मिक निधन से आहत है।युवा भारत साधु समाज महंत नरेंद्र गिरी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और भगवान से कामना करता है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।जहाँ तक आनंद गिरि महाराज की बात है उनको हमने अपनी समिति में पद देकर सम्मान दिया था।आज हम उन्हें युवा भारत साधु समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त करते हैं।भविष्य में उनका समिति से कोई संबंध नहीं है।महंत नरेंद्र गिरी की आकस्मिक मृत्यु जांच का विषय है हमारी सरकार से मांग है कि जो भी जांच में दोषी पाया जाए उस को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

 संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंरानीपोखरी पुल पर बने अस्थाई रास्ते के बहने पर कर्नल कोठियाल ने कहा हमें दे मौका 48 घंटे में बना देंगे पुल

66582

You may also like