पिथौरागढ़ जिले को शासन से आखिर कब तक मिलेगी 48 फीसदी बची धनराशि

February 9, 2019 | samvaad365

वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 2 महीने ही शेष बचे है लेकिन अभी तक पिथौरागढ़ जिले में केन्द्र, राज्य, जिला और बाह्य सहायतित योजनाओं में प्रस्तावित बजट के मुकाबले शासन से मात्र 62 फीसदी धनराशी ही अभी तक अवमुक्त हो पायी है। इस अवमुक्त धनराशि में से 78 फीसदी काम विभागों ने खर्च कर लिया है। जबकि शेष धनराशि अभी तक खर्च नही हो पायी है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आंखिर बची 48 फीसदी धनराशि शासन से कब मिलेगी और कब वो धरातल पर खर्च हो पायेगी।

आपको बता दें कि जिले को केन्द्र पोषित योजनाओं में 67 फीसदी, राज्य योजना में 55 फीसदी और जिला योजना में 63 फीसदी धनराशि ही शासन से अभी तक मिल पायी है। जबकि बाह्य सहायतित योजनाओं में प्रस्वावित बजट जिले को मिल गया है। जिसमें से 99 फीसदी धनराशि खर्च की जा चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की आधी आबादी खंडहर के भवनों में रहने को मजबूर, कांप जाएगी आपकी रुह

यह खबर भी पढ़ें-राज्य के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनपद चमोली के जनपदीय आठवें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ

पिथौरागढ़/मनोज चंद

32184

You may also like