उत्तरायणी महोत्सव में दिखी विभिन्न संस्कृतियों की झलक,कुमाउनी गानों पर खूब झूमे लोग

January 20, 2019 | samvaad365

शिवालिक कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद् देहरादून द्वारा उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया गया।

महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों की टोलियां व क्षेत्रवासी उत्तराखंड की विभिन्न पारम्परिक वेशभूषा में शामिल रहे।

उस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया,जिसमें उत्तराखंडी सामानों के साथ-साथ अन्य वस्तुओं के स्टाल लगाए गए।

महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ-साथ लोग मेले का भी आनंद लेते हुए नजर आए।

उत्तरायणी महोत्सव में यादें पहाड़ की नाम से प्रदर्शनी भी आयोजित की गई,जिसमें पुराने समय के बर्तन,हल,बैलों के खंकर, पहाड़ी वाद्य यंत्र प्रदर्शित किए गए।

https://youtu.be/7vguYNzOcD8

महोत्सव के महासचिव हरीश सनवाल ने कार्यक्रम को सराहने के लिए धन्यवाद करते हुए अगले साल महोत्सव को और भी भव्य रूप देने की बात की तो वहीँ अध्यक्ष गोपाल सिंह भोज ने कहा की आज के दौर में जहां युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है ऐसे में इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए।

यह खबर भी पढ़े- भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल पहुचें देहरादून,सामने रखी ये बातें

यह खबर भी पढ़े- उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री प्रकाश पंत से की भेंट

देहरादून/संध्या सेमवाल

30445

You may also like