‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ का संदेश देते हुए निकाली जागरूकता रैली

January 25, 2019 | samvaad365

डीडब्ल्यूटी 06 कर्जन रोड महाविद्यालय देहरादून में मतदाता दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो 06 कर्जन रोड से रायपुर रोड, सर्वे चौक, तिब्बती चौक, लैंसडाउन चौक से होते हुए गांधी पार्क पर पहुंची. कार्यक्रम का शीर्षक ‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ रखा गया था.

इस कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय सेमेस्टर की समस्त B.ed छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं अन्य सामाजिक विषयों के प्रति जागरूकता पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर 4 समूह ने प्रतिभाग किया तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को मुख्य अतिथि चुनाव अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.

इस कार्यक्रम में कर्जन रोड देहरादून महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती दीक्षित एवं अन्य प्राध्यापक डॉ ज्योत्सना सक्सेना, डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव, डॉ विनीता चौधरी, डॉ रितु डंगवाल ,डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर चेतना थापा, नीरजा अंथवाल व कार्यक्रम प्रभारी शोभा, मंजू जोशी तथा अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथिगण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या,अपर और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी शनमुगम,उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी राज्य नोडल अधिकारी स्वीप मो.असलम,जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शेखर सक्सेना जिला क्रीडा अधिकारी देहरादून राजेश मंमगाई उपस्थित रहे.

यह खबर भी पढ़े- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तब दें सरकार जब इन दो बेटियों के साथ हो न्याय

यह खबर भी पढ़े- इस नन्हें दिव्यांग कलाकार की अद्भुत प्रतिभा खूब लूट रही लोगों की वाहवाही

देहरादून/संध्या सेमवाल

30871

You may also like