उत्तराखंड के इस युवक ने बनाया कुछ ऐसा ‘गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड’ में हुआ नाम दर्ज

January 23, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के धनी प्रकाश उपाध्याय ने अपनी कलाकारी का एक ऐसा नमूना सामने रखा कि उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। जी हाँ पेशे से आर्टिस्ट प्रकाश ने विश्व का सबसे छोटा शिप बनाकर यह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। प्रकाश ने सबसे छोटा शिप बनाकर लंदन के आर्थर वी पेडलर का 62 वर्ष पुराना रिकॉर्ड ब्रेक कर भारत का गौरव बढ़ाया है।

प्रकाश उपाध्याय के मुताबिक शिप को लकड़ी का बनाया गया है। जिसमें 7 रस्सियों, 5 पाल, 3 खंभे व 3 झंडों का इस्तेमाल किया है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बतौर आर्टिस्ट कार्यरत प्रकाश फाइन आर्ट में डिप्लोमा प्राप्त हैं। प्रकाश कहते हैं कि बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत थी। भविष्य में और भी कई कारनामे करने का इरादा रखते हैं। प्रकाश मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह हल्द्वानी में रहते हैं।

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी 46 वर्षीय प्रकाश उपाध्याय ने 1.20 सेमी लंबी व 0.50 सेमी चौड़ी कांच की बोतल के भीतर शिप का मॉडल बनाया। बोतल के मुंह का आकार 0.15 सेमी है। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड ने इसे वर्ष 2018 के रिकॉर्ड में शामिल किया है। इससे पहले 1956 में ब्रिटेन के आर्थर वी पेडलर ने 2.38 सेमी लंबी, 0.90 सेमी चौड़ी व 0.20 सेमी मुंह वाली कांच की बोतल में शिप मॉडल स्थापित करने का कारनामा किया था। अब यह रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर आ गया है।

यह खबर भी पढ़े- पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म में कई दृश्य उत्तराखंड के,यहां होगी शूटिंग

यह खबर भी पढ़े-  पवित्र कैलास को राष्ट्रिय धरोहर बनाने में युसैक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका ,पढ़े पूरी खबर

देहरादून/संध्या सेमवाल

30683

You may also like