बिहार में हुआ स्पेक्ट्रम पायनियर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

February 11, 2019 | samvaad365

बिहार के तालाब स्थित स्पेक्ट्रम पायनियर इंस्टीट्यूट की ग्रांड रिओपनिंग की गई। सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर माधुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा के माता-पिता अशोक लाल एवं माधुरी सिन्हा ने फिता काटकर इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। बता दें कि जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाला यह कोचिंग संस्थान पूर्व में जी बी रोड ,केदारनाथ मार्केट के समीप संचालित था।

अब माधुरी फाउंडेशन के द्वारा नई तकनीकि के साथ इसका पुन: शुभारंभ किया है। इस मौके पर निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अभी तक हजारों की संख्या में छात्र –छात्राओं ने इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर बेहतरीन नौकरी पाकर अपना जीवन सफल बनाया है। इस संस्थान में बैंक रेलवे एसएससी सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि आज के परिवेश में छात्र छात्राओं की सुविधा के अनुसार माधुरी फाउंडेशन के अधीन इस संस्था की रीओपेनिग की गई। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से वातानुकूलित क्लासेज,कंप्यूटर लैब, ऑन लाइन टेस्ट,जैसी सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध है। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक गौतम कुमार इंस्टीट्यूट के निदेशक गौतम कुमार ,शिक्षक राजीव आनंद के अलावे छात्र छात्राएं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने मोदी सरकार को बताया ढकोसला, पढ़े पूरा बयान

यह खबर भी पढ़ें-आखिर क्यों की चार जवानों ने खुदकुशी, गहराया रहस्य

बिहार, गया/प्रवीण ओझा

32252

You may also like