बागेश्वर में चल रहा है रेडक्रॉस का पांच दिवसीय क्षमता-उपचार प्रशिक्षण

March 1, 2019 | samvaad365

बागेश्वर पुलिस लाइन में रेडक्रॉस का पांच दिवसीय क्षमता सवंर्धन और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में रेडक्रोस के 30 स्वयंसेवियों भाग ले रहे हैं। 5 दिवसीय शिविर में उन्हें एसडीआरएफ के जवान आपदा के समय किये जाने वाले खोज बचाव और प्राथमिक उपचार के गुर सिखाएंगे।
बागेश्वर जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। जहां हर साल आपदा आती है। आपदा के समय प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रोस ने प्रशिक्षण कराया है। शिविर में युवाओं को रस्सी की सहायता से स्ट्रेचर बनाना, आपदा में फंसे पीड़ितों का बचाव करना, पहाड़ पर चढ़ना व उतरना सहित घायलों को तत्काल दिए जाने वाले उपचार की जानकारी दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे का अनशन हुआ खत्म

यह खबर भी पढ़ें-पाक ने किया OIC बैठक का बहिष्कार, ये है वजह…

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

32921

You may also like