नर्सिंग कॉलेज की बदहाल बिल्डिंग में हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

March 12, 2019 | samvaad365

बिहार के गया स्थित प्रभावती अस्पताल परिसर में नर्सिंग स्कूल के हॉस्टल की बदहाल बिल्डिंग की छत दरकने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब नर्सिंग स्कूल के एक कमरे में बैठी छात्रा अर्चना कुमारी के सिर पर अचानक छत का प्लास्टर आ गिरा। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना के बाद नर्सिंग छात्राओं ने गया के ज़िला अधिकारी से मुलाकात कर हॉस्टल में हो रही समस्याओं को उनके सामने रखा। साथ ही इसका समाधान करने की भी गुहार लगाई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने हॉस्टल को खाली कराने के साथ ही नर्सिंग स्कूल को बंद करने का आदेश दिया। वहीं ज़िलाधिकारी ने सदर एसडीएम सूरज कुमार सिन्हा और सिविल सर्जन राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा को हॉस्टल और स्कूल की बिल्डिंग की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।मामले में प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस विषय में हॉस्टल और नर्सिंग स्कूल को दुरुस्त करवाने के लिए संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया। बावजूद इसके आज तक संबंधित विभाग से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गया/ पुष्कर ओझा

 

 

33236

You may also like