रुद्रप्रयाग में करीब चार साल सेवाएं देने के बाद अल्मोड़ा स्थान्तरित हुए मीणा

January 4, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा जनपद में अपनी करीब चार साल की सेवायें देने के बाद अल्मोड़ा स्थानांतरण हो चुका है। इस अवसर पूरे जनपद पुलिस परिवार की तरफ से एस पी मीणा का भव्य रूप से विदाई दी गई।

प्रहलाद नाराणय मीणा ने कहा कि चार साल का कार्यकाल बेहद चुनौतिपूर्ण भले ही था लेकिन बाबा केदार के आशीवार्द से सब बेहतर तरीके से सम्पन्न किया गया। क्योंकि सबसे पहले केदारनाथ त्रासदी से उभरने की थी। उसके बाद केदारनाथ में हुए पुर्ननिर्माण कार्यों में पुलिस की भी अहम भूमिका थी साथ ही 2015 के बाद जिस तरह से यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई तो ये तमाम चुनौतियों के साथ एक टीमवर्क बार आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया गया। इसके अलावा जनपद में कई हत्या जैसे संगीन अपराधों का भी पर्दाफास किया गया। साथ ही चोरी, ठगी जैसे मामलों में भी खुलासे किए गए। बाबा केदारनाथ की यात्रा में पुलिस ने अपना बेहतर राॅल निभाया है और पूरी दुनिया में केदारनाथ पुलिस की एक अच्छी छवि गई। प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि चार साल का कार्यकाल चुनौतियों के बावजूद उपलब्धियों भरा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़े- सिलगढ़ महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

यह ख़बर भी पढ़े- गंगोलीहाट ब्लाक के जजोली गांव के शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचा घर

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

29331

You may also like