पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह का ऐलान, 22 से करेंगे धरना आंदोलन

September 19, 2020 | samvaad365

घनसाली. घनसाली क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर भिलंगना ब्लाक के पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह 22 सितंबर से घनसाली में धरना आंदोलन करेंगे. पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी घनसाली को संबोधित पत्र तहसीलदार घनसाली को सौंपा है.

राज्य आंदोलनकारी व पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने अपने इस पत्र में घनसाली विधानसभा क्षेत्र की अनेक जनसमस्याओं का उल्लेख किया है. पत्र में कांग्रेस नेता धनीलाल शाह ने कहा है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहा है और सरकार से बार-बार मांग करने के बाद भी क्षेत्र की जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है और ऐसे में क्षेत्र की जनता की आवाज को सरकार और शासन तक पहुंचाने के लिए मैं दिनांक 22 सितंबर 2020 को उपजिला अधिकारी कार्यालय घनसाली में धराना आंदोलन के लिए बाध्य हूं.

युवाओं को ऋण देने के लिए बैंकों को स्पष्ट आदेश दे सरकार

राज्य आंदोलनकारी व पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने कहा है कि सरकार रोजगार और स्वरोजगार के लिए लोक लुभावनी घोषणाएं भले ही कर रही है, लेकिन बैंकों की मनमानी और कई तरह की अड़चनों के कारण क्षेत्र के युवा रोजगार स्वरोजगार से नहीं जुड़ पा रहे हैं. पूर्व प्रमुख श्री शाह ने कहा कि कोविड 19 के चलते घनसाली क्षेत्र के हजारों नौजवान घरों में बैठे हैं और वे सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वरोजगार करना भी चाहते हैं. वे सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए दौड़ भाग कर बैंकों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बैंकों में उनकी पत्रावलियां ठंडे बस्ते में पड़ी हैं. धनीलाल शाह ने कहा कि सरकार स्वरोजगार योजनाओं के लिए ऋण देने के लिए बैंकों को स्पष्ट आदेश दे, नियमों में शिथिलता करे और सभी योजनाओं में 50 प्रतिशत का अनुदान देने का आदेश निर्गत करे.

ऋण वसूली व आर.सी. जारी करने पर रोक की मांग

पूर्व प्रमुख शाह ने कोविड 19 के चलते आर्थिक मंदी के दौर में घनसाली क्षेत्र में भी गरीब किसान मजदूरों के आर्थिक हालात खराब हैं और ऐसे में बैंकों द्वारा की जा रही ऋण वसूली व आर.सी. जारी करने पर तत्काल रोक लगाने चाहिए.

मिनी बैंक गोदाधार के खााताधारकों का पैसा वापस मिले व घोटालेबाजों को मिले दंड

क्षेत्र के जननेता धनीलाल शाह ने साधन सहकारी समिति मैगाधार द्वारा संचालित मिनी बैंक गोदाधार अखोड़ी में 2018-2019 में 7100000 लाख के घोटाले के दोसियों…के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने और गरीब किसानों मजदूर खााताधारकों का पैसा वापस करने की भी मांग अपने धरना आंदोलन के जरिए करेंगे.

आंदेलन में इन मुद्दों पर भी भरेंगे हुंकार

इसके अलावा घनसाली पेयजल निगम में ई टेंडरिंग के बावजूद भी निविदा आवंटन में धांधली, लाकडाउन अवधि में बिजली, पानी, स्कूल फीस माफ करने, क्षेत्र में कई लंबित व क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण-डामरीकरण करने, उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के नाम से स्वीकृत आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कालेज अखोड़ी का निर्माण करने, आईटीआई लाटा को उच्चीकृत कर पोलिटेक्निक कालेज बनाने, भिलंगना विकास खंड के पुनर्गठन करने, घनसाली में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करने, गंगी गेंवाली, पिनस्वाड़, मेड मारवाडी, निवालगांव, आगर तोली कोट गांव को मोबाइल सेवा के लिए मोबाइल टावर की स्थापना, कैलापीर को राजकीय मेले का दर्जा देने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रिपन सिंह नेगी के नाम से चमियाला में मेडिकल कालेज की स्थापना, बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल को भवन निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी द्वारा 2 करोड़ की स्वीकृत राशि को अवमुक्त करने, घनसाली को जिला बनाने, घुत्तू पंवाली भिलंग रोपवे का निर्माण, घनसाली विधानसभा की प्रत्येक न्याय पंचायत क्षेत्र पर एक एक मिनी स्टेडियम बनाने और स्व. सते सिंह राणा के नाम पर नैलचामी में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना आदि की मांग 22 से किये जा रहे धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे.

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: सौतेले पिता ने कर दी बेटे की हत्या, पिता हुआ फरार

संवाद365/गोविंद लाल आर्य

54448

You may also like