पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में नामांकन के लिए आवेदनों की होड़

September 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: पंचायत चुनाव के चलते ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत थत्यूड़ में इन दिनों मतदाता सुची में नामांकन की होड़ लगी है। दरअसल थत्यूड़ ग्राम पंचायत जौनपुर क्षेत्र के मुख्यालय यानी की बाजार की ग्राम पंचायत है जहां पर कई जगहों के लोग निवास करते है यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए गए सर्वे व नामांकन के दौरान 400 मतदाता थे, लेकिन इन दिनों मतदाता सुची में छूटे हुए नामों को चढ़ाने का काम निर्वाचन आयोग कर रहा है। इसी के चलते कई गांवों में पंचायत प्रतिनिधियों के पद आरक्षण के तहत आरक्षित होने पर गांव वाले अपना नाम थत्यूड़ ग्राम पंचायत में चढ़ाने के लिए बैंक चालान लगा रहे है। वहीं कई चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी दूसरी जगह के लोगों के नाम का चालान बैंक से लगवाकर नाम चढ़ाने का काम कर रहे है।

दूसरे गांव या जगह पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसमें पीछे नहीं हैं वे भी थत्यूड़ की मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करवाना चाहते है। नामांकन करवाने वालों की तादात ज्यादा है। एस डी एम धनोल्टी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई लोग नाम मतदाता सूची में चढ़वाने के लिए आ रहे है लेकिन थत्यूड़ ग्राम पंचायत उनके संज्ञान में पहले से ही है उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद व परिवार रजिस्टर में यदि नाम अंकित होगा तब जाकर ही मतदाता सूची मे नाम चढ़ाया जाएगा। वहीं थत्यूड़ के ग्रामवासियों का कहना भी है कि इस प्रकार से बाहरी लोगों का थत्यूड़ ग्राम पंचायत में जुड़ना गलत है।

यह खबर भी पढ़ें-डेंगू के डंक का कहर… फिर बढ़ी मरीजों की संख्या

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की जीत…कांडा कपकोट में एनएसयूआई जीती

संवाद365/सुनील सजवाण 

41361

You may also like