धनोल्टी: जल संस्थान और ठेकेदारों की बेईमानी, ये है मामला…

June 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: पर्यटन नगरी धनोल्टी में जहां इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है वहीं पेयजल की किल्लत के कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यवसायी भी परेशान है। बता दें पर्यटन सीजन को देखते हुए और पेयजल की कमी को देखते हुए जल संस्थान विभाग टिहरी गढ़वाल ने 20000 लीटर पानी प्रतिदिन टैंकरो के माध्यम से ठेकेदारी में पूर्ति करवाने को कहा था लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों व्यवसायियों का आरोप है कि प्रतिदिन मात्र 7500 लीटर पानी धनोल्टी में दिया जा रहा है। जबकी 20000 लीटर पानी को बदवाला, तुरतुरिया, कददुखाल, बटवालधार, धनोल्टी बाजार, तहसील मुख्यालय, पुलिस चौकी, बाजार में लगे सार्वजनिक पेयजल प्याऊ, सार्वजनिक शौचालय पर पानी की कमी से फिलहाल ताला लगवाना पड़ा है।  जहां एक और दूसरे राज्य देश विदेश के सैलानी प्रकृति के सुन्दर वातावरण को निहारने धनोल्टी का रुख कर रहे है वहीं पानी की कमी से धनोल्टी त्रस्त है। वहीं व्यापारी दयाल सिहं रावत, हुकम सिहं गुसाई, सुरेश बेलवाल , विकास गुंसाई, तपेन्द्र बेलवाल , देवेन्द्र बेलवाल, रघुवीर रमोला अध्यक्ष व्यापार मण्डल, होटल युनियन के अध्यक्ष यशपाल बेलवाल ने कहा की पर्यटन सीजन के चलते यदि ठेकेदार व जलसंस्थान पेयजल पूर्ति नहीं करता तो जन आन्दोलन करने के लिए व्यापारियों को वाद्य होना पडेगा।

यह खबर भी पढ़ें-अब नहीं लगेगा जाम का झाम… देहरादून में वाई शेप फ्लाईओवर का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-एक साल के आर्यन की मौत का जिम्मेदार किसे कहा जाए… क्या 19 साल के उत्तराखंड को ?

 संवाद365/सुनील सजवाण

38292

You may also like